अर्नेस्तो कार्देनाल की कविताओं का अनुवाद

तीसरी किश्त

कोस्टारीका में गाडीवान गाते हैं

सड़कों पर
मंदालिन लिए वे सफ़र में हैं .
तोतों के रंग में रंगी गाडियां चलती हैं

और रंगीन रिबन पहने बैल
छोटी छोटी घंटियाँ टुन्न टुनाते
और सींगो में फूल लगाए चलते हैं ।
जब यह कोस्टारीका में काफ़ी चुनने का वक्त होता है
और कहवे से भरी गाडियां चलती हैं
और वहाँ शहरी चौराहों पर बैंड बाजे बजते हैं
सन जोन्स की बालकनियों और खिड़कियों पर
लडकियां और फूल झूलते हैं
लडकियां ,
बगीचों की तरफ़ बढ़ती हैं
और प्रेसीडेंट सन जोन्स में पैदल चलता है !!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नए झुनझुनों से बहलाने आये हैं